ReadRoj

Hindi Blog And Articles Platform

इंसानी दिमाग के बारे में कुछ अद्भुत रोचक तथ्य!

दिमाग के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य हैं, जो आपको बहुत ज्यादा सोचने पर मजबूर कर देंगे?

सभी जानते ही हैं, कि मनुष्य का शरीर एक दिलचस्प मशीन है l मनुष्य के शरीर में दिमाग एक ऐसा जटिल अंग है जो कि पूरे के पूरे शरीर को नियंत्रित करता है l क्या आपने कभी यह सोचा है कि अगर हमारा दिमाग ही काम करना बंद कर जाए तो इंसान एक निर्जीव वस्तु की तरह हो जाएगा l आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको दिमाग के बारे में ऐसे Interesting Facts  Of Mind बताने वाले हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे कि क्या वाकई में दिमाग ऐसा है l हम अपनी रोजाना जिंदगी में जो कुछ भी करते हैं वह सब कुछ हमारे दिमाग पर ही निर्भर होता है यदि दिमाग काम करना बंद कर दे तो हम कुछ भी क्रिया नहीं कर पाएंगे और हमारा शरीर एक पुतले की तरह हो जाएगा l दिमाग हमारे पूरे शरीर को कंट्रोल करता है l अगर आपको भी Most Interesting Facts about mind  के बारे में जानकारी चाहिए, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना l इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बहुत ही अच्छी जानकारी देने वाले हैं, जो जानकारी आपने ना तो पहले कभी सुनी होगी और ना ही आपने पहले कहीं Read की होगी, चलिए शुरू करते हैं-

इंसानी दिमाग के बारे में कुछ अद्भुत रोचक तथ्य!

  • क्या आप जानते हैं की हमारे दिमाग से एक छोटा सा एलईडी बल्ब तक जल सकता है? क्योंकि मानव दिमाग में लगभग 12 से 25 Volt तक की इलेक्ट्रिसिटी जनरेट(Electricity Generate ) करने की क्षमता होती है।
  • क्या आपको पता है जब मनुष्य एक गिलास पानी पीता है तो उसका दिमाग लगभग 14% अधिक तेजी से काम करने लगता है, क्योंकि हमारा दिमाग 75% से भी अधिक सिर्फ पानी की वजह से ही काम करता है।
  • क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर में सबसे अधिक चर्बी वाला अंग कौन सा है? हम आपको बता दें कि हमारे शरीर में सबसे ज्यादा चर्बी वाला अंग हमारा दिमाग होता है हमारे दिमाग में लगभग 60% चर्बी होती है, इसीलिए हमारे शरीर का अधिक चर्बी वाला सिर्फ दिमाग होता है।
  • हमारा दिमाग पूरे शरीर का सिर्फ 2% होता है परंतु फिर भी पूरे शरीर का 20% ऑक्सीजन तथा खून यह अकेला ही इस्तेमाल करता है, क्या आपको पता है कि अगर सिर्फ 5 से 10 मिनट तक हमारे दिमाग में ऑक्सीजन की थोड़ी भी कमी हो जाए तो हमारा दिमाग हमेशा के लिए डैमेज हो सकता है।
  • क्या आपने कभी यह सोचा है कि जब हम किसी भी इंसान का चेहरा देखते हैं तो वह हमें याद कैसे रह जाता है? तो हम आपको बता दें जब आप किसी भी इंसान का चेहरा देखते हैं तो उस समय आप अपने दिमाग का सिर्फ दाया भाग ही उपयोग कर रहे होते हैं।
  • एक जिंदा दिमाग इतना ज्यादा नरम होता है कि इसे एक चाकू की सहायता से भी काटा जा सकता है और जब हम कोई भी संगीत सुनते हैं, तो उस समय हमारा दिमाग डोपामाइन ( Dopamine ) नामक रसायन को छोड़ता है जो कि हमारे दिमाग पर काफी सकारात्मक प्रभाव डालता है, और उसी के कारण आप संगीत सुनते समय काफी अच्छा महसूस करते हैं।
  • आपने अक्सर देखा होगा कि छोटे बच्चे ज्यादातर समय सिर्फ सोने में ही बिताते हैं, क्योंकि उनका दिमाग उनके शरीर के द्वारा बनाए गए 50% गुल को उसका इस्तेमाल करता है इसीलिए उन्हें ज्यादा नींद आती है।
  • हर एक इंसान कुछ ना कुछ सोचता ही रहता है क्या आपको पता है कि इन सभी सूचनाओं की गति कितनी हो सकती है? हम आपको बता दें कि एक इंसानी दिमाग में सूचनाओं की गति लगभग 268 मील/घंटे की स्पीड से इधर-उधर चलती है।
  • क्या आप जानते हैं कि एक इंसान के दिमाग में हर एक सेकेंड में एक लाख से भी ज्यादा केमिकल रिएक्शन होते हैं, और इन्हीं इन्हीं केमिकल्स के अनुसार हमारा दिमाग भी कार्य करता है।
  • क्या आपको पता है कि जब व्यक्ति नींद की गोली खा लेता है तो वह असल में नहीं सोता? ऐसा इसलिए क्योंकि जब इंसान नींद की गोली खा लेता है, तो उसके पश्चात इंसान कोमा ( Coma ) की स्थिति में चला जाता है जिससे कि इंसान सो जाता है।
  • क्या आपको पता है कि टीवी देखने की प्रक्रिया में हमारा दिमाग बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं होता, और यही कारण है की जो बच्चे ज्यादातर बचपन में टीवी देखते हैं, तो उनका दिमाग अच्छे से विकसित नहीं हो पाता, बच्चों का दिमाग हमेशा कहानियां पढ़ने और सुनने से ज्यादा विकसित होता है।
  • आपको जानकर हैरानी होगी की एक वैज्ञानिक के शोध के अनुसार यह पता चला है, कि यदि आप ज्यादा दिनों तक कुछ नहीं खाते तो आपका दिमाग अपने आप को ही खाना शुरू कर देता है।
  • क्या आपको पता है कि यदि आप कब नींद लेते हैं, तो इससे आपके दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ता है, और आपके दिमाग की प्रतिक्रिया भी धीमी होने लगती हैं।
  • क्या आपको पता है कि जब भी आप कोई नई सूचना लेते हैं, तो उस समय आपके दिमाग की संरचना भी बदल जाती है।
  • क्या आपको यह पता है कि आपका दिमाग बिल्कुल भी दर्द महसूस नहीं कर सकता। क्योंकि हमारे दिमाग में दर्द बताने वाला कोई भी तंतु ( Fibers ) नहीं होतें।

इंसानी दिमाग के बारे में कुछ अद्भुत रोचक तथ्य!

  • क्या आपको पता है कि पूरे दिन की तुलना में दोपहर का खाना खाने के बाद हमारी याददाश्त सबसे कमजोर होती है।
  • क्या आपको पता है कि जब इंसान मर जाता है तो उसके मरने के पश्चात 7 मिनट तक इंसान का दिमाग जिंदा रहता है और वह अपने जीवन की सभी यादें एक सपने की तरह उन 7 मिनट में देखता है
  • जो लोग 5 साल की उम्र होने से पहले ही 2 भाषाओं को सीख जाते हैं, उनके दिमाग की संरचना भी आम लोगों से थोड़ी अलग हो जाती है।
  • जब हम हंस रहे होते हैं तो उस समय हमारे दिमाग के लगभग 5 हिस्सें एक साथ कार्य कर रहे होते हैं।
  • मनुष्य के दिमाग का वजन लगभग 1500 ग्राम के आसपास होता है।

हम आशा करते हैं की आपको जो हमने Interesting Facts about Mind  बताए हैं वह आपको अच्छे लगे होंगे l यदि आप ऐसे ही इंटरेस्टिंग फैक्ट के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट को रेगुलर फॉलो जरूर कीजिएगा। हम ऐसे ही हमेशा आपके लिए इंटरेस्टिंग फैक्ट्स से संबंधित पोस्ट लेकर आते रहेंगे। यदि आपको बहुत अच्छी लगेगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा ।

Updated: May 6, 2023 — 11:17 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ReadRoj © 2024 Frontier Theme
Skip to toolbar