उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की ये अनकही बातें सुन कांप जाएंगे आप


245
245 points
किम जोंग-उन

आजतक आप लोगों ने किम जोंग उन के बारे में जो भी पढ़ें और सुनें होंगे, उससे ज्यादा रोचक बातें हम आपको यहाँ बताने वाले हैं, अगर यूँ कहे तो यह आपके लिए अनकही बातें होंगी। क्या सच में किम जोंग-उन विश्व का सबसे क्रूर तानाशाह शासक है? क्या है वह सबसे खतरनाक कानून और अजीब शौक जो उन्हें उत्तर कोरिया का एक तानाशाह शासक बना दिया?

जानेंगे इन्हीं अनकही बातों को इस Article में, तो इसे आप अंत तक जरूर पढ़िए क्यूंकि अंत में किम जोंग उन के बारे में आपको एक ऐसी बात बताने वाला हूँ जो हर किसी को जरूर जाननी चाहिए।

कौन है किम जोंग उन और क्या है इसका इतिहास?

किम जोंग उन उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति हैं, और वह वहाँ के तानाशाह के नाम से जाने जाते है। जो दुनिया के सबसे क्रूर व्यक्ति भी है। इनका जन्म 8 जनवरी 1984 को हुआ था। किम जोंग उन 28 दिसम्बर 2011 में अपने आप को उत्तर कोरिया का तानाशाह घोषित करवा लिया। किम जोंग उन वही करता है जो उसको अच्छा लगता है चाहे वे समाज के खिलाफ ही क्यों न हो। किम जोंग उन उत्तर कोरिया में कई सारे अजीबो-गरीब कानून बनाए जैसे की वहाँ के लोग मनपसंद हेयर स्टाइल नहीं कटवा सकते, वहाँ के सारे घर भूरे रंगों से ही रंग होना चाहिए और कई सारे कानून।

किम जोंग की उम्र कितनी है?

जैसा की कहा जाता है की किम जोंग उन का जन्म सन 1984 में जन्म हुआ था।उसके मुताबिक उनकी उम्र अभी 37 साल है।

उत्तर कोरिया के कुछ खतरनाक नियम और कानून!

आपको तो मालूम ही होगा की उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जिसका कानून बेहद ही अजीबों-गरीब हैं, जिसकी वजह से वहां के लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे कानून के बारे में बताने जा रहे है जो की वहां के लोगो के लिए परेशानी है और आप उन कानूनों के बारे में जानकर हैरान रह जाएँगे। हद तो यह है की उत्तर कोरिया के कानून के मुताबिक अगर कोई भी आदमी अपराध करता है तो उनके दो पीढ़ियों को उसकी सजा भुगतनी परती है। मतलब ये की अपराध करने वाले के अपराध उनके पीढ़ी दर पीढ़ी को दिया जाता है।
उत्तर कोरिया में हर 5 साल बाद चुनाव होता है लेकिन यहाँ पर सिर्फ एक ही उम्मीदवार इलेक्शन लड़ता है, मतलब की यह एक ही उम्मीदवार है और वही जीतता भी है जिसका नाम हे किम जोंग उन। इसके अलावा कोरिया में आप मनपसंद हेयर स्टाइल नहीं कटवा सकतें है। उत्तर कोरिया में सरकार ने कवल 28 हेयर स्टाइल को दर्जा दिया है जिसमे की 18 हेयर स्टाइल महिलाओं के लिए है और बचे 10 हेयर स्टाइल पुरुषों लिए। उत्तर कोरिया के सरकार का आदेश है की सभी लोग अपने घर को भूरे रंग से रंगे, भले घर का रंग भद्दा ही क्यों न दिखता हो। इसके अलावा इसके इतिहास किताबों में किम जोंग उन के बारे में ही बताया एवं लिखा गया है, क्योंकि बाकी देशों के इतिहास से उनका कोई मतलब नहीं है। इतना ही नहीं, उत्तर कोरिया में जींस पहनने पर पाबंदी लगाया गया है जिससे यहां के कोई भी लोग जींस नहीं पहन सकता है।

उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन की पत्नी और उसके कठोर नियम!

यह सच है की आप किम जोंग-उन की पत्नी और उसके कठोर नियम जानकर चौंक जाएंगे। किम जोंग-उन के वैवाहिक इतिहास के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन माना जाता है कि उनकी आधिकारिक तौर पर दो बार शादी हुई थी और उनकी तीन प्रेमिका थी।
शुक्र मनाइए कि आप भारत में रहते, नॉर्थ कोरिया में नहीं। भारत एक ऐसा संवैधानिक देश है जहाँ बनाए गए कानून के अनुसार सभी को अपनी चीजों पर समान अधिकार है। आपको इसके साथ कानून का भी पालन करना ही होगा। लेकिन उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जहाँ के सारे नियम बिलकुल ही अलग है यहाँ तक की वहाँ के लोग वहां की किसी भी चीज को अपना नहीं कह सकते। क्योंकि वहाँ के हरेक चीज पर सबसे पहले वहां के तानाशाह किम जॉन उन का पहला हक़ है।

तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी का नाम ‘री सोल जु’ है। किम जोंग उन की पत्नी होने के कारण उन्हें कई सारे नियमों का पालन करना पडता है। री सोल जु को उसके अपने परिवार से भी मिलने नहीं दिया जाता है। इसके अलावा किम जोंग उन अपनी पत्नी को कहीं भी अकेले नहीं जाने देते है इसलिए वे अपनी पत्नी को मीटिंग में साथ ले जाते हैं। किम जोंग उन अपने विरोधी पक्षों द्वारा मारे जाने के डर से हमेशा अपने घर बदलते रहता है। उत्तर कोरिया में बाहरी मीडिया का आना भी मना है क्योंकि देश के अंदर का मीडिया वही करता है जो किम कहता है।

किम जोंग उन के पास एक अपना प्राइवेट आइलैंड है जिस पर किसी भी आदमी को जाने की अनुमति नहीं है, यहाँ तक की उस जगह के बारे में किसी को पता भी नहीं है। उसके पास एक पर्सनल प्लेन भी है, जो की अंदर से फर्निश्ड है। सिर्फ ये ही नहीं किम जोंग उन को ट्रैन में भी सफर करना अच्छा लगता है इसलिए उसके पास एक पर्सनल ट्रेन है जिसमे में ये विदेशी दौरा करते हैं।

किम जोंग का टॉर्चर रूम जहाँ क्रूरता की सारी हदें पार होना तय!

किम जोंग का टॉर्चर रूम जहाँ क्रूरता की सारी हदें पार कर देतें है। आप जानते हैं की किम जोंग उन उत्तर कोरिया के बहुत ही नामी नेता है जो वहाँ के लोगों पर बहुत ही ज्यादा जुल्म करता है, और वो वही करता है जो उसको अच्छा लगता है। चाहे वे समाज के खिलाफ ही क्यों न हो। किम जोंग उन के अंदर इंसानियत नामक चीज ही नहीं है और न हीं वो किसी भी कानून को मानता है, इसलिए उसे तानाशाह के नाम से भी लोग जानते हैं। मगर आपने अभी तक किम जोंग उन के बारे में जो भी जाना है वो भी कम है इसलिए जरा दिल को थाम ले क्योंकि जो हम आपको अभी बताने जा रहे हैं। उसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी। अब हम आपको बताने वाले है किम जोंग उन के उस टॉर्चर रूम के बारे में जहाँ इंसान जाता तो जिन्दा है पर वहाँ से लौटता है एक जिन्दा लाश बन कर।

किम जोंग-उन

किम जोंग उन को जितना क्रूर कहा जाए उतना कम है क्योंकि उसने क्रूरता की साड़ी हदें पार कर दी है। अगर आप तारीख के पन्ने उठाकर उन्हें पलटना शुरू कीजिए और ढूंढिए दुनिया के सबसे क्रूर, सबसे बेरहम और सबसे बेदर्द इंसान को तो यकीनन आपको कुछ ऐसे नाम दिखेंगे जैसे एडोल्फ हिटलर (जिसने यातना कैंप में लाखों यहूदियों को तड़पा तड़पा कर मार डाला था)। और या अबू बकर अल बग़दादी तस्सवुर (जिसके मौत देने के तरीके से खुद यमराज भी कांप जाते हैं)। या फिर सद्दाम हुसैन (जिन्होंने कैमिकल अटैक कर हज़ारों लोगों को एक झटके में मौत की नींद सुला दिया). अगर आप जब तानाशाह के बारे में जानने जा रहे होंगे तो अपने शरीर एवं दिमाग को शांत कर ले। किम ये उन सभी जल्लादों से भी ज्यादा खतरनाक जल्लाद है। क्योंकि बेरहमी के मामले में हिटलर, बगदादी और सद्दाम का भी बाप है।

किस धर्म को मानते हैं किम जोंग-उन?

किम जोंग उन 2011 में अपने पिता के मरने के बाद उत्तर कोरिया का कार्यकाल संभाला था। वहाँ के लोग किम जोंग उन को केवल राजनेता ही नहीं बल्कि उसे उससे भी ऊपर का अहमियत देते हैं। किम जोंग उन का जन्म 8 जनवरी 1982 से 5 जुलाई 1984 के बीच हुआ था, क्योंकि किम जोंग उन का सही जन्मतिथि के बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हुआ।

अक्सर लोग पूछते है की किम जोंग उन किस धर्म को मानता है? तो आज हम आपको बताने वाले है की आखिर किम जोंग उन किस धर्म को मानता है। मैं आपको बता दूं कि किम जोंग उन एक नास्तिक है| मतलब ये किसी भी ईश्वर या पूजा पाठ को नहीं मानता है। मतलब की किम जोंग उन किसी भी धर्म और ईश्वर को नहीं मानते हैं|

किम जोंग उन को उत्तर कोरिया का सर्वोच्च नेता कहा जाता है और कम्युनिज्म के सिद्धांत मानता है हालांकि किम जोंग उन उस लोकतान्त्रिक देश का तानाशाह है। जो केवल लोकतांत्रिक नाम ही रह गया है और तो और वो अपने हिसाब से देश को चलाते हैं।

उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जहां बहुत लोग धर्म और ईश्वर को मानते हैं। उत्तर कोरिया में कुल 3 क्रिस्चियन चर्च और प्योंगप्यांग में एक मस्जिद है। जहाँ पे बहुत ही कम तड़ाग में लोग जाते हैं। उत्तर कोरिया बौद्ध एवं ईसाई धर्म को मानने वाला एक छोटा सा समुदाय है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की उत्तर कोरिया ईसाईयों नर्क के सामान जगह है।

तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की कहानी!

वैसे तो आप किम जोंग-उन को जरूर जान गए होंगे जो की दुनिया के सबसे क्रूर व्यक्ति में प्रथम स्थान पर आता है, हाँ यह अलग बात है की वह उत्तर कोरिया का तानाशाह है। उन्होंने अपने आपको उसी रूप में मशहूर करना तय किया, लेकिन वह अब भी यह नहीं मानता। अभी मैं आपको कुछ ऐसे बातें बताऊंगा जिससे ये सिद्ध होता है की किम जोंग उन एक बहुत ही दुष्ट एवं क्रूर आदमी है। अब मैं किम जोंग उन के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा हूँ जिसे सुनकर आपके रोंगटे खरे हो जायेंगे।

2011 की बात है, कहा जाता है की, जब किम जोंग उन के फूफा जेंग सोंग किम जोंग उन से एक कदम आगे चल रहा थे और किम जोंग उन को लगा की कहीं वे उसे उसके गद्दी से उखाड़ न फेक दें। इसी डर के कारण उन्होंने अपने फूफा को 120 भूखे जंगली कुत्ते के आगे फेकवा दिया, उसके बाद जो हुआ सो आप सोंच नहीं सकते, उसके बाद वे 120 जंगली कुत्तें उन्हें नोच-नोचकर खा गया। इतना ही नहीं किम जोंग उन ने अपनी बुआ किम क्योंग हुई को जहर देकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। और ये सब छुपाने के लिए उन्होंने बताया कि उनकी बुआ का मौत हार्ट अटैक के कारण हुआ। और तो और उसके मीटिंग में सोने के आरोप में उन्होंने अपने कार्यकर्ता को भी नहीं छोरा उन्हें भी एयरक्राफ्ट गन से मरवा दिया।

कोरोना काल में भी किम जोंग उन की खौफनाक आदेश!

किम जोंग कोरोना काल में भी उत्तर कोरिया में अजीबो गरीब कानून बनाए हुए हैं। जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगा। कोरोना काल में चीन से आने वाले या वहाँ के रहने वाले अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो तो उसे सीधे गोली मार दिया जायेगा ये किम जोंग उन का खौफनाक आदेश था जिससे पूरा देश भय में था।

जैसा की मैंने इस Article के शुरुआत में आपसे प्रॉमिस किया था की आपको इसके बारे में कुछ सीख भी देंगे। किम जोंग उन के बारे में फोर्ब्स एक प्रख्यात ब्लॉग में एक लेखक ने लिखा है। किम एक लीडर है एक लीडर की अगर बहुत आलोचना होती है तो दूसरी तरफ उससे कुछ सिखा भी जा सकता है।

किम जोंग उन मानता है की उन लोगों से न डरें जिनके पास आपको सिखाने के लिए कुछ हो सकता है। अपने सहयोगियों को अलग मत करो, चाहे कोई कितना भी ताकतवर क्यूँ ना हो वे अपने सहयोगी के सहमति से हीं आदेश देता है। महान नेताओं को पता है कि वे केवल अपने सहयोगियों के रूप में अच्छे हैं।

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की ये बातें को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Hindi News And Articles Online Platform


What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
admin

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Choose A Format
Personality quiz
Series of questions that intends to reveal something about the personality
Trivia quiz
Series of questions with right and wrong answers that intends to check knowledge
Poll
Voting to make decisions or determine opinions
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
List
The Classic Internet Listicles
Countdown
The Classic Internet Countdowns
Open List
Submit your own item and vote up for the best submission
Ranked List
Upvote or downvote to decide the best list item
Meme
Upload your own images to make custom memes
Video
Youtube and Vimeo Embeds
Audio
Soundcloud or Mixcloud Embeds
Image
Photo or GIF
Gif
GIF format